एस एस यादव (जादोन्) का देहावसान

परम सेवा भावी झाबुआ के लिए मेडिकल सेवाओ कर अग्रदूत एस एस यादव(जादोन्) का देहावसान।


        विगत 40 वर्षों से झाबुआ में सेवा दे यादव साहब का नाम  पैरामेडिकल जगत में शहंशाह के रूप में आज अमर हो गया है।किसी को इंजेक्शन लगाना है ,ब्लड टेस्ट कराना है,सेलाइन लगानी है लोगो के जुबान पर आता था एक ही नाम यादव साहब को बुला लो।ऐसे सेवाभावी कल रात 10 बजे तक माइक्रोस्कोप पर टेस्ट करते देखे गए किंतु सुबह 6 बजे जब उनके साथ रहने वाला सहायक ने देखा तो सोफे पर लेटे मृत पाया।
नमन श्रदांजलि चेतन्यलोक परीवार से