बाल कल्याण समिति न्यायपीठ ने किया पिटोल बॉर्डर का निरीक्षण

                


मध्यप्रदेश एवं गुजरात कि बाडर पिटोल पर जाकर बाल कल्याण समिति न्यायपीठ  जिला  झाबुआ   (बालको की देख रेख व संरक्षण ) अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना, सदस्यगण श्रीमती ममता तिवारी,श्रीमती चेतना सकलेचा,एंव गोपाल  सिंह पंवार ने मोके पर पहुंच कर निरिक्षण किया वहां पाया कि बच्चे पलको के साथ  काफी दूर से पैदल चले आ रहे है जिनकी  हालत काफी दयनीय हैं तपती गरमी बिना चप्पलो के  पैदल चले आ रहे हैं जहा आहार का अभाव भी पाया गया। बाल  कल्याण समिति ने निणर्य लिया कि वहा पर चाईल्ड लाईन का टेंट लगाया जाय बच्चों के लिए चप्पल.,पानी बिस्किट, भोजन आदि कि व्यवस्था सम्बंधित विभाग द्वारा की जाए। मौके पर समिति व चाइल्ड लाईन सद्स्य रवी व दीपेश भी मौजुद थे।