मेघनगर में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने घरों से जगह-जगह बरसाए फुल, तालियां और थालियां बजाकर प्रशासन का माना आभार

मेघनगर में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
लोगों ने घरो से जगह-जगह बरसाए फुल
तालियां और थालियां बजाकर प्रशासन का माना आभार
प्रशासन ने लोगो को घर मे रहने की दी समझाइश
मेघनगर-मेघनगर में सुबह सुबह प्रशासन ने आज फ्लैग मार्च निकाला।20 तारीख से बाजार खुलने की खबरों के बीच प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर यह साफ कर दिया कि अभी बाजार नही खुलगे साथ ही लोगो को घर मे ही रहने की समझाइश भी दी गयी। प्रशासन के इस फ्लैग मार्च में राजस्व विभाग नगर परिषद विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। एसडीएम पराग जैन के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च ने पूरे नगर का भ्रमण किया जहाँ जगह लोगो ने अपने अपने घरों से फूल बरसाकर,तालिया एवं थालिया बजाकर इन कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट किया। नगर में निकले इस संयुक्त फ्लैग मार्च में सभी प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में एसडीम पराग जैन, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ,नगर परिषद सीएमओ विकास डावर सहित पुलिस प्रशासन व नगर परिषद के कर्मचारी एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।