26 अप्रैल अक्षय तृतीया पर होगी गच्छाधिपति आचार्य श्री सहित समस्त साधु साध्वी के इस वर्ष के चातुर्मास की घोषणा

*अक्षय तृतीया पर होगी गच्छाधिपति आचार्यश्री सहित समस्त साधु साध्वी के इस वर्ष  के  चातुर्मास  की घोषणा* 
पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी म. सा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म.सा आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सुरीश्वरजी म.सा आदि समस्त साधु साध्वी जी भगवन्तो के चतुर्मास की घोषणा आगामी 26 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन गच्छाधिपतिश्री जहां विराजमान होंगे वहां से सभी के चातुर्मास की आज्ञा प्रदान करेंगे।
त्रिस्तुतिक श्रीसंघ में पुण्य सम्राट गुरुदेव की परंपरा में वर्षों से प्रतिवर्ष सभी के चातुर्मास की घोषणा चेत्र सुदी पूर्णिमा के दिन होती है परंतु इस वर्ष विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण उक्त घोषणा समय की परिस्थिति को देखते हुए आगामी अक्षय तृतीया के दिन किया जाएगा। ऐसा संयोग कुछ वर्ष पूर्व में भी आया था  जब पूज्य पुण्य सम्राट श्री ने अपने आगामी चातुर्मास की घोषणा निंबाहेड़ा राजस्थान से की थी और श्री शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा में चातुर्मास करवाने का लाभ थराद निवासी अदानी  परिवार ने लिया था इस वर्ष भी  ऐसा संयोग बना है और गच्छाधिपतिश्री वर्तमान में लॉक डाउन के चलते निंबाहेड़ा राजस्थान में स्थिरता किए हुए हैं। साथ ही पूज्य गच्छाधिपतिश्री ने इस वर्ष सभी स्थल पर होने वाले चातुर्मास विश्व शांति हेतू तप जप ध्यान साधना आराधना के साथ बिना आरंभ समारंभ के करने की भावना समस्त चातुर्मास करवाने की भावना रखने वाले श्रीसंघों से व्यक्त की है। जिसकी समस्त श्री संघ ने अनुमोदना की है साथ ही वैशाख वद 7, 14 अप्रैल 2020 को पूज्य पुण्य सम्राट गुरुदेव की तृतीय पुण्य स्मृति को अपने अपने घरों पर रह कर  ही तप- त्याग, अनुकंपा दान के साथ मनाने का संदेश एवं निर्देश गच्छाधिपतिश्री ने समस्त श्रीसंघों को दिया है।