मेघनगर भगोरिया हाट में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक
लोगो मे दिखा उत्साह,बाजार में रही रौनक
राजनीतिक दलों ने निकाली गैर
पुलिस व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त
मेघनगर-मेघनगर भगोरिया हाट में आज लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।आदिवासियों के परम्परागत त्यौहार में युवक और युवतियां एक जैसी पारम्परिक वेशभूषा में दिखे विशेषकर युवतिया सजधजकर चाँदी के आभूषण पहनकर भगोरिया हाट में पहुँची।भगोरिया को लेकर लोगो मे गजब का उत्साह दिखाई दिया।बाजार में रौनक होने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुवे दिखे तो भाजपा और कांग्रेस दोनो ही राजनीतिक दलो के लोगो ने अपनी उपस्थिति यहाँ दर्ज करवायी।काँग्रेस की गैर में झाबुआ विधायक कान्तिलाल भूरिया,थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया के साथ काँग्रेस नेता सुरेशचंद्र जैन ने मांदल पर थाप दी जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ता झूम उठे इधर भाजपा की और से पूर्व विधायक कलसिंह भाबर के नेतृत्व में गैर निकाली जिसमे पूर्व विधायक की मांदल की थाप के साथ कार्यकर्ता झूमते दिखे।
-पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद-
मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।जगह पुलिस के जवान मुस्तेदी से सुरक्षा व्यवस्था सम्हाले हुवे थे साथ ही ट्राफिक जवान के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने भी व्यवस्था अच्छे से सम्हाले हुई थी।
-नगर परिषद की भी रही सराहनीय व्यवस्था-
नगर परिषद सीएमओ विकास डावर के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा नगर के अंदर आने वाले प्रत्येक मार्ग पर स्वागत द्वार लगवाये गये साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी नगर परिषद के कर्मचारी मुस्तेदी से सम्हाले हुवे थे।नगर परिषद के टीम ने भगोरिया में सराहनीय व्यवस्था की।