झाबुआ जिले में गुजरात से आ रहे आदिवासियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिला वनवासी कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल
जल्द कार्रवाई की उम्मीद
झाबुआ- कोरोनावायरस के संक्रमण तथा लोक डाउन के कारण जनजातीय क्षेत्रों में संकटग्रस्त स्थितियों को देखते हुए मध्य प्रदेश के जनजाति बहुल जिलों से काम के लिए बड़ी संख्या में गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र गए मजदूरों की घर वापसी हो रही है जिनकी संख्या हजारों में है मध्य प्रदेश शासन के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से वनवासी कल्याण परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मांग की है कि शासन तत्काल इन आदिवासियों को घर तक पहुंचाने के लिए साधनों तथा बस जीप की व्यवस्था करें इनके उचित स्वास्थ्य परीक्षण तथा पंजीयन के पश्चात ठीक निर्देश देखकर ही इन्हें घर भेजा जाए घर पहुंचने तक तथा भोजन तथा अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराना भी शासन सुनिश्चित करें। विशेष पिछड़ी जनजातियों के समान अन्य जनजातीय परिवार को भी आर्थिक सहायता देना चाहिए।वनवासी कल्याण परिषद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जल्द कार्यवाही की उम्मीद जतायी है।
झाबुआ जिले में गुजरात से आ रहे आदिवासियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिला वनवासी कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल, जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई