भगवान परशुराम जी की जंयती मनाने के लिए सर्व ब्राम्हण समाज की बैठक सम्पन्न
मेघनगर - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान परशुराम जी की जयंती मनाने व नगर मे भव्य शोभायात्रा निकालने के लिए सर्व ब्राम्हण समाज ने स्थानीय कांटेवाले हनुमान मंदिर पर बैठक रखी। कार्यक्रम केा सफल बनाने व कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए बैठक मे सभी गणमान्य समाजजनो ने अपनी राय रखी ।गौरतलब है की सर्व ब्राहमण समाज विगत तीन वर्षो से भगवान परशुराम जी की जंयती मनाते व भव्य शोभा यात्रा निकालते आ रहे है , इस वर्ष भी भगवान परशुराम जी की जंयती व शोभा यात्रा के लिए समाज के सभी वर्गो मे भारी उत्साह देखा जा रहा है समाज के सभी वर्गो बच्चो ,महिलाओ ,पुरूषो व वरिष्ठ जनो ने कार्यक्रम को सफल व उत्साह उमंग के साथ मनाने की प्रतिज्ञा
ली।
आज की बैंठक मे महिलाओ, पुरूषो व वरिष्ठ जनो ने आगामी 26 अप्रेल को आने वाली अक्षय तृतिया (भगवान परशुराम जयंती ) के कार्यक्रम के लिए महत्वपुर्ण निर्णय लिये गए, जिसमे महिला वर्ग पिले रंग की साडी व पुरूष वर्ग कुर्ता पजामा,साफा पहन कर शोभा यात्रा मे शामिल होगे। शोभा यात्रा मे आगे बेडं बाजे भजन के साथ व भगवान परशुराम जी की झांकी ओर पिछे समाज जन पक्ंितबधं एक जैसी वेशभुषा मे नजर आयेगें । उक्त शोभा यात्रा स्थानीय टिचर कालोनी गणेश मंदिर से शुरू होकर कांटे वाले हनुमान मंदिर रेल्वे स्टेशन पर पहुचेगी ,जहां भगवान परशुराम जी की आरती के बाद प्रसादी वितरण किया जावेगा। सर्व ब्राहमण समाज ने सभी वर्ग ,समाज जनो व नगर वासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।