वरिष्ठजन की गारंटी राशि 5 लाख हुई

सभी वरिष्ठ जनों को बधाई ! बजट में सभी बैंकों में अब जमा राशि की गारंटी एक लाख ₹ से बढाकर पांच लाख ₹ कर दी गई है l इस संबंध में पत्र वित्त मंत्री को लिखा गया था।हालांकि वरिष्ठ नागरिक परिसंघ द्वारा यह सीमा ₹ पंद्रह लाख करने की मांग की गई थी l वरिष्ठजन संघ के द्वारा मोदी सरकार को धन्यवाद दिया गया है।