झाबुआ (मनीष कुमट) - सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के उच्च नेतृत्व की सहमति एवं अनुमोदन अनुसार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा ने दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी शरतचन्द्र शास्त्री को महासंघ के जिला सचिव पद पर मनोनीत किया है।
श्री शास्त्री की यह नियुक्ति जिले में संगठन की गतिविधियांे को ओर अधिक मजबूत बनाने एवं विस्तारित करने तथा अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याआंे के त्वरित निराकरण की दृष्टि से की गई है। उनके मनोनयन पर जिलेभर के कर्मचारियों, पेंषनरों ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री शास्त्री को रामचरणदास बैरागी, जयेन्द्र बैरागी, सज्जनसिंह सिसौदिया, ओमप्रकाष बैरागी, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, जेसी मसानिया आदि द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।