ब्रेकिंग समाचार
====================
रानापुर ब्लॉक के ढढोरी गांव में तेेंदुये का हमला । दो महिलाये घायल ।
रानापुर ब्लॉक के ढढोरी गांव में सुबह 9.30 बजे एक तेंदुआ घात लगाकर बैठा था । उसने एक 12 वर्षीय रमोदी को जख्मी करा तभी उपस्थित लोगों ने शोर मचाया । तब तेंदुए उसे छोड़कर संगीत 20 वर्षीय पर भी हमला किया । वहा भी लोगो न के शोर मचाने तेंदुआ भागा । तब तक दोनों जख्मी को पास के स्वास्थ विभाग में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया । अभी तक स्थिति सामान्य है लेकिन वह विभाग के अधिकारी पहुच गए है और तेन्दुए की तलाश कर रहे है ।
राणापुर के पास ढडोरी गांव में तेंदुए का हमला अधिकारी पहुचे