प्रशासनिक मशीनरी को भी खल रही है मीडिया के बापू की कमी...

रोहित पचौरिया


महेंद्र जी बापना... जो कि मीडिया जगत के बापू थे और इसी नाम से पहचाने भी जाते थे... एक वर्ष पूर्व काल की नियती ने आज ही के दिन उन्हें हमसे हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया था... अचानक आई इस खबर से इंदौर मालवा ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश का मीडिया जगत भी स्तब्ध रह गया था... हंसमुख, मिलनसार और इतने बड़े पत्रकार होने के बावजूद भी सभी से आत्मीयता से मिलना उनकी खूबी में शुमार था और पत्रकार ही नहीं, राजनीति, सामाजिक, व्यापारिक, संगठन से लेकर धार्मिक क्षेत्रों के हर कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी और मुस्कान आज भी भुलाई नहीं जा सकती... मेरा उनसे सिर्फ इतना नाता था कि मैं भी इसी अखबार में एक छोटी-सी भूमिका निभाता था और वे बड़ी... इसके बावजूद पहली बार जब मैं उनसे मिला तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि इतने बड़े पत्रकार मुझ जैसे नाचीज से इतनी आत्मीयता से मिलेंगे... सचमुच उस क्षण को मैं अभी तक याद करता हूं और बापू का मुस्कुराकर हाथ मिलाना और गले लगना हरदम जहन में घूमता है... अन्यथा आज मीडिया में ऐसे भी लोग हैं जो कि पहचान कर भी अनजान बन जाते हैं... हर घटना की तरह वे हर मीडियाकर्मी के दुख-सुख में खड़े होकर जो दिलाशा और आत्मीयता दिखाते थे वह पिछले एक साल में दिखाई नहीं दे रही है... खास बात यह सभी को खल रही है कि बापू ने अपनी पत्रकारिता का ना सिर्फ लोहा मनवाया, बल्कि कई घटनाक्रमों की विवेचना कर उसकी सच्चाई सामने लाए, तो अनेक राजनीतिक बवंडरों को टाला... यदि बापू होते तो सोशल मीडिया से बवंडर मचाने वाली आकाशीय बल्लेबाजी नहीं होती और हनी ट्रैप और अखबार कारोबारी के साम्राज्य को नैस्तनाबूत करने की नई-नई जानकारियां वे अपने सुधी पाठकों को परोसते... ऐसा भी पहली बार हुआ है कि पुलिस और प्रशासन भी एक पत्रकार की अनुपस्थिति महसूस कर रहा है... आज भी छोटे-बड़े अधिकारी-कर्मचारी बापू की कार्यशैली के कायल हैं और उन्हें याद करते हैं... अनेक ने तो उनका मोबाइल नम्बर (9827021042) अपने मोबाइल से डिलीट भी नहीं किया, ताकि वे यादों में बने रहें... बड़े होने के बावजूद यही बड़प्पन बापू की कार्यशैली को दर्शाता है... कार्ड और कैमरा लेकर शूट करने वालों को कम से कम उनकी सादगीभरी पत्रकारिता से भी प्रेरणा लेनी चाहिए... प्रथम पुण्य स्मरण पर मैं बापू को दिल से श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं और सदैव आप हमारे आदर्श और प्रेरणा ोत बनकर साथ रहेंगे...