फिर मिले बिछड़े यार, यादगार किस्सों पर जमकर लगाये एल्युमिनीज ने ठहाके

इंदौर। पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर हुए एल्युमनी मीट 2020 में देश भर से आये एल्युमिनीज ने हिस्सा लिया।


मीट की शुरुआत संस्कृति परंपरा को अपने आँचल में समेटते हुए माँ सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण से हुई जिसमें पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे सहित मीट में आये एल्युमिनीज ने भाग लिया। पूजन माल्यार्पण के बाद विश्वविद्यालय के कुलगीत गीत का गायन भी हुआ।


*एल्युमिनीज किसी भी संस्थान की सबसे बड़ी ताकत*
मीट में मुंबई से आई फूड ब्लॉगर अमृता राणा ने स्टूडेंट्स को करियर टिप्स देते हुए बताया कि डिजिटल मीडिया करियर के लिए बेहतर विकल्प है जिसकी शुरुआत आप इंस्टाग्राम से कर सकते है। दिल्ली से आये एल्युमिनी राजेश सर ने बताया कि किसी भी संस्था की सबसे बडी ताकत उसके एल्युमिनीज होते है जो उस संस्था व वहाँ के स्टूडेंट्स की बेहतरी के लिए प्रयास करते हैं।


*देश के अलग-अलग हिस्सों से आये एल्युमिनीज*
इस मीडिया मीट में देश भर के अलग-अलग हिस्सों में राइटर,ब्लॉगर, एक्टर,डायरेक्टर, प्रोफेसर, रिसर्चर, जर्नलिस्ट जैसे कई पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे एल्युमिनीज ने हिस्सा लिया। जिसमें तन्मय वेद,सारा बागमारे (पूना),वर्धमान सक्सेना, विवेक जैन,प्रिया जपे, सुमित सिन्हा, अमृता राणा (मुंबई),वीरेन्द्र तिवारी (ग्वालियर), पुरषोत्तम पाटीदार (बदनावर), पुल्किता (देवास), नकुलीश शर्मा, राहुल वर्मा, अनिल मुकाती, नवीन रागियाल,डॉ. नीलमेघ चतुर्वेदी, डॉ. अनुराधा शर्मा, सहित कई एल्युमिनीज मौजूद रहे।


*70 के दशक के गीतों पर झूमे,एल्युमिनीज ने गुनगुनाये तराने*
मीट में एल्युमिनीज के मनोरंजन के लिए स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम और गेम जोन भी तैयार किया ,जिसमें बाल इन होल,कप मास्टर,फिसब्री स्लाइडर, ब्रिक मसल जैसे इंदौर गेम्स खेलें।
साथ ही स्टूडेंट्स ने संस्कृति व बॉलीवुड में 70 के दशक के गानों पर डॉन्स प्रस्तुतियां दीं।


कल्चरल प्रोग्राम में आयुषी भीलाला,अदिति झाला,शिवानी सोनी,प्रचिती लाड़,यामिनी मिलारिया ने अपने डांस के जादू से समा बांधा।
हिमांशी तिवारी, राधा कुशवाह,हरिओम पाटिल ने अपने अल्फाज़ो में यादों को कविताओं के रूप में गुनगुनाया।


*स्किट से ताजा हुई क्लास बंक और एग्जाम प्रेशर की यादें*
कुशाग्र एंड टीम ने एल्युमिनीज की यादों को ताजा करने के लिए कॉलेज लाइफ़ पर स्किट परफॉर्म किया, जिसमें क्लास बंक, डिबार टेस्ट,एग्जाम प्रेशर,लव लाइफ और फाइट सहित रिज़ल्ट और फेयरवेल को दिखाया गया,जिसे सभी एल्युमिनीज से खूब इंजॉय किया।


*इनिशिएटिव - एल्युमिनीज करेंगे जरूरतमंद स्टूडेंट्स की फीस में मदद*
पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला हमेशा से चैरिटी और सोशल कमिटमेंट को लेकर इनीशिएटिव प्रोग्राम करता रहा है,इस एल्युमिनी मीट में विभाग ने अपने जरूरतमंद स्टूडेंट्स की फीस  अपने एल्युमिनीज की मदद से जमा करने का निर्णय लिया है,जिसका लाभ उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को मिलेगा जो आगे चलकर डिपार्टमेंट व प्रोफेशन का नाम रोशन करने का हुनर रखते है।
इस इनीशिएटिव प्लान को लेकर कई एल्युमिनीज ने स्टूडेंट्स की फीस के लिए डोनेशन भी जमा किया है।


*पहले के मुक़ाबले डिपार्टमेंट में अब बहुत बदलाव हुआ है,आगे भी नए प्रयोग जारी*
एल्युमनी मीट में आये सभी एल्युमिनीज को विभाग में हुए बदलावों व वर्तमान विद्यार्थियों से परिचित कराते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे ने बताया कि विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग की यात्रा एक कमरे से शुरू होकर आज इस विशाल भवन तक आ पहुँची है। इस यात्रा में कई रुकावटें, उतार चढ़ाव, मोड़ मिले, उन्हें पार करते हुए नए बदलाव भी विभाग ने किए हैं। साथ ही शिक्षा गुणवत्ता व छात्रों के सर्वागींण विकास को लेकर लगातार हमारा विभाग नए-नए प्रयोग कर रहा है। 
डॉ. नरगुंदे ने बताया कि रिसर्च को प्राथमिकता देते हुए विभाग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठीयों व कार्यशाला के आयोजन भी किये जा रहे है,जिसके निमित मार्च में रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ एक कॉन्फ्रेंस विभाग करने जा रहा है। 


एल्युमिनीज से स्टूडेंट्स को परिचित करते हुए डॉ.नरगुंदे ने कुछ पुराने किस्से व उनकी अचीवमेंट भी साझा की।



*किस्सागोई में गुजरा वक़्त,जल्द होगी फिर मुलाक़ात*
एल्युमिनीज ने भी स्टूडेंट्स के साथ स्टेज शेयर किया,एल्युमिनी बिलाल खान ने कुमार शानू, उदित नारायण, सोनू निगम, हिमेश रेशमिया की आवाज में गाने गुनगुनाये और शाहरुख सलमान सहित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मिमिक्री भी की।
इसके अलावा सभी एल्युमिनीज व स्टूडेंट्स ने ग्रुप डांस भी किया।
एल्युमिनीज ने अपने अनुभव साझा करते हुए डॉ. नरगुंदे को इस मीट के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह की गेटटुगेदर करने की रिक्वेस्ट की ताकि फिर सभी पुराने यार मिलकर धमाल कर सकें।


*मोमेंटो में दिया प्रकृति प्रेम सन्देश, यादों को पौधों की तरह हरा भरा रखने की अपील*
डेकोरेशन व मैनेजमेंट में उत्तम पालीवाल,अमन सिंह,सलोनी राठौड़,नेहा सोलंकी,शुभांगी चौहान,आयुषी,विनय भारती, हिमांशी तिवारी,सौम्या जैन की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन तनवी व्यास, अम्बिका बुंदेला,अलीजा खान,प्रिशिता,दिव्या हुरकट, महिमा मालवीया, केशव, वाज़िद ने किया एवं मीट के समापन में डॉ. सोनाली नरगुंदे ने सभी एल्युमिनीज का आभार जताया और स्मृति चिन्ह के रूप में एक - एक तुलसी का पौधा एल्युमिनीज को दिया साथ ही उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने व लोगों में इसे लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की।