पसकेल भूरिया का निधन पूरा समाज स्तब्ध

 पासकेल भूरिया के निधन से स्तब्द्ध पूरा समाज


शिक्षा ओर सामाजिक के क्षेत्र में अग्रणी कुंडला निवासी पासकेल भूरिया का अल्प बीमारी से कल निधन हो गया। भूरिया सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी होकर ईसाई महासंघ के प्रदेश सचिव थे।अपना योगदान शिक्षा क्षेत्र में देने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में तीन आवासीय विद्यालयों का संचालन करने के साथ साथ सामाजिक सेवा में अग्रणी होकर भूरिया मिलनसार युवा होकर समाज मे लोकप्रिय व्यक्तित्व थे।


भूरिया के निधन पर ग्राम कुंडला में बहुत से ईसाई संत और समाजजन उपस्थित होकर श्रधांजलि सभी मे सम्मिलित हुए।मुख्य संस्कार पल्ली पुरोहित फादर लारेंस ने संम्पन्न कराया। इस दुखद घटना को झाबुआ डायोसिस के पी आर ओ फादर रॉकी शॉ ने बड़ी सामाजिक क्षति बताते हुए अपनी श्रधांजलि ओर प्रार्थना दुखी परिवार के लिए की।