मेघनगर विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18-02-2020 (मंगलवार) को 33 kv मेघनगर लाइन का रख-रखाव (मेंटेनेन्स) कार्य होने से मेघनगर वितरण केंद्र से निकलने वाले सभी 11 kv फीडर (मेघनगर, रंभापुर, अगराल, अन्तरवेलिया और इंडस्ट्रियल) का विद्युत प्रदाय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बंद रहेगा ।
असुविधा के लिए खेद हैं ।
महत्वपूर्ण जानकारी... विद्युत उपभोक्ता कृपया ध्यान दें मंगलवार को मेघनगर विद्युत वितरण केन्द्र के इन स्थानों पर विद्युत सप्लाई रहेगी बंद