महत्वपूर्ण जानकारी... विद्युत उपभोक्ता कृपया ध्यान दें मंगलवार को मेघनगर विद्युत वितरण केन्द्र के इन स्थानों पर विद्युत सप्लाई रहेगी बंद


मेघनगर विद्युत वितरण  केंद्र  के कनिष्ठ यंत्री  ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18-02-2020 (मंगलवार) को 33 kv मेघनगर लाइन का रख-रखाव (मेंटेनेन्स) कार्य होने से मेघनगर वितरण केंद्र से निकलने वाले सभी 11 kv फीडर (मेघनगर, रंभापुर, अगराल, अन्तरवेलिया और इंडस्ट्रियल) का विद्युत प्रदाय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक बंद रहेगा । 
असुविधा के लिए खेद हैं ।