सीऐऐ एवं ऐन आर सी के समर्थन में आज जोबट में निकाली गई तिरंगा रेली:-जोबट(मनीश जोशी) जोबट नगर के जागरूक युवा मंच द्वारा आज सीए व एनआरसी के समर्थन में जोबट में निकाली गई तिरंगा रेली , रेली गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर, सभा स्थल पर पहुंची, इस रैली को लेकर हिंदू युवा जागरण मंच द्वारा काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी, रैली मे सबसे आगे नारी शक्ति चल रही थी उनके हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा, युवा वर्ग में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया।सभा को सम्बोधित मुकेश मोलवा(अंर्तराष्ट्रीय कवी)ने किया,प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया और व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई।
जोबट में निकली तिरंगा रैली