जिला बेडमेंटेंन असोसिएशन ओर बेडमेन्टिन क्लब द्वारा आयोजित होगा अंतरराज्यीय टूर्नामेंट

जिला बेडमेन्टिन एसोसिएशन ओर बेडमेंटेंन क्लब के बैनर पर झाबुआ में 21, 22, 23 फरवरी को अंतरराज्यीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे चार से पांच राज्यो से प्रतिभागियों के आना तय हो चूका है।टूर्नामेंट स्वर्गीय मोतीसिंह परमार दादा की पुण्य स्मृति में आयोजित हो रहा है। स्वर्गीय दादा बेडमेन्टिन के अनवरत 78 वर्ष की आयू तक खेलते रहे और जिंदादिल खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे।आयोजन को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है । जानकारी देते हुए टूर्नामेंट प्रभारी निखिलेश नामदेव ने बताया कि आयोजन में सभी का सहयोग भरपूर मिल रहा है।