झाबुआ नगरपालिका में जो चल रहा है उससे सब वाकिफ है ।जनता को पक्की रोड का शगूफा देकर इतिश्री नही की जा सकती।जनता के लिए राजवाड़ा, आज़ाद चौक,पुरानी नगरपालिका, ओर बस स्टैण्ड के अलावा राजगढ़ नाका, कलेक्टर परिसर सभी जगह न तो पार्किंग की समुचित व्यवस्था है न ही सुलभ शोचालय।दोनो ही कार्य ठेके पर दिए जा सकने वाले है।कोई धन की व्यवस्था नगरपालिका को नही करनी है सिर्फ जगह का चुनाव कर टेंडर प्रक्रिया करनी है।पता नही नगर पालिका के अध्यक्ष और परिषद सदस्यों, निर्माण समिति के कान में इस बात की जू क्यो नही रेंगती साथ ही न ही प्रशासन और न ही जन प्रतिनिधि इस बात पर गौर कर रहे है।भगवान जाने कब मिल पाएगी व्यवस्था की ये सौगात झाबुआ वासियों को।
दरकार है झाबुआ नगरवासियों को सुलभ शोचालय ओर पार्किंग की