बड़केश्वर महादेव दिवसीय मैला 19 फरवरी से

कुक्षी/प्रदीप रावत/चैतन्य लोक चैतन्य लोक
कुक्षी से करीब 16 किमी दूर स्थित ग्राम खण्डलाई में अतिप्राचीन बड़केश्वर महादेव तीर्थ में शिवरात्रि पर्व बरसों से परंपरागत सात दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होता है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला दिनांक 19 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक लगाया जा रहा है।यह मेला जनपद पंचायत कुक्षी के तत्वाधान में होगा निमाड़ प्रांत के सुप्रसिद्ध मेले में से होकर अपनी धार्मिक विशेषता रखता है। प्राचीन समय से भरते चले आने के कारण माल का क्रय-विक्रय अधिक होता है मेले के स्थान पर बड़केश्वर महादेव जी का एक रमणीक स्थान होकर प्राचीन मंदिर है तथा शंकर जी के चरण स्पर्श हुए एक स्वच्छ जल धारण किए झरना बहता है। यह मेला महाशिवरात्रि के पर्व पर होने के कारण प्रत्येक दिन कहीं तादाद की संख्या में व्यक्ति उपस्थित होकर स्नानार्थ कर पुण्य लाभ लेते हैं। कुक्षी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम बघेल, अनुविभागीय अधिकारी बी.एस.कलेश ने दुकान के लिए व्यापारियों को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में भी दुकानदारों को सूचित किया। 16 फरवरी को मेले प्रागंण में प्रातः 9:00 बजे उपस्थित होकर ₹20 प्रति फीट के हिसाब से राशि जमा कर अपनी दुकान का स्थान नियत करें। जमीन दुकान लगाने वाले को ही स्थान दिया जाएगा। अन्य व्यापारियों को देने की जानकारी प्राप्त होने पर अपराधी प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा एवं  लगी दुकान  लगी दुकान साथ राजसात कर ली जावेगी । यदि किसी व्यापारी ने धोखेबाज से जमीन लेकर असंवैधानिक कार्य करते हुए पाया गया तो पुलिस को सौंपा जाएगा। मेले प्रांगण में शराब मांस जुआ स्टाईगर एवं शूटर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है।