कृष्णा फास्कैम प्राइवेट लिमिटेड मेघनगर को मिला प्रथम स्थान
मेघनगर-औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर स्थित कृष्णा फास्कैम प्राइवेट लिमिटेड को झाबुआ में आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।गौरतबल है दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर को यह मेला आयोजित किया गया था।जिला स्तरीय कृषि मेला 2020 में कृष्णा फास्कैम प्राइवेट लिमिटेड के स्टाल/प्रदर्शनी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शुभचिंतकों ने बधाई दी साथ ही कम्पनी के निरन्तर आगे बढ़ने की कामना भी की।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृष्णा फास्कैम प्राइवेट लिमिटेड मेघनगर को मिला प्रथम स्थान