2000 Rupee Note: अगर आपके पास भी 2000 रुपये की नोट है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार 2000 रुपये के नोट बंद करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को लिखित आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि वे अपने ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट न दें.
बैंक ने अपने कर्मचारियों को यह भी आदेश जारी किया है कि 2000 के नोटों को एटीएम में भी न डाला जाए. इस सरकारी बैंक ने अपने अधिकारियों को एटीएम में 500 के अलावा 200 और 100 रुपये के ही नोट डालने का आदेश जारी किया है. यह रिपोर्ट निजी वेबसाइट बिजनस इनसाइडर ने बैंक के एक अधिकारी के हवाले से यह बात के दावे पर कही है.
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने ईमेल के जरिए अपने कर्मियों को आदेश दिया है कि वे पैसे निकालने आए अपने ग्राहकों को 2000 की बजाय अन्य नोट दें. इस मेल में यह भी कहा गया है कि एटीएम में भी 2000 की बजाय 500, 200 और 100 के नोट भरे जाएं.
हालांकि, अगर आपके पास 2000 की नोट है तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है. बैंक के आदेश आदेश में कहा गया है कि ग्राहकों से 2000 के नोट को स्वीकार करने को कहा गया है. बैंक की ओर से भेजे गए ईमेल में यह भी कहा गया है कि जल्दी ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा। रिपोर्ट में सूत्र का नाम उजागर न करते हुए यह भी दावा किया गया है कि आदेश के बाद सभी मैनेजरों से यह कहा गया कि अगली सुबह से लेनदेन में इसे लागू किया जाना चाहिए। 100 के नोटों की बढ़ेगी सप्लाई: रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने कर्मचारियों से कहा कि वे 100 के नोट का ज्यादा से ज्यादा लेनदेन करें। आदेश के मुताबिक करेंसी चेस्ट से भी 100 रुपये के नोटों की सप्लाई को विशेष तौर पर बढ़ाया जाएगा। जाली नोटों के चलते लिया गया फैसला?: यह आदेश ऐसे वक्त में सामने आया है, जब कुछ दिनों पहले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में 2,000 रुपये के नकली नोटों की बाढ़ आने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में दावा
किया गया था कि कुल बरामद किए गए नकली नोटों में 56 फीसदी हिस्सा 2,000 रुपये के नोटों का है।