वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक मांगीलाल सोलंकी का देवलोकगमन

श्री सोलंकी नही रहे
झाबुआ।जाने- माने साहित्यकार श्री मांगीलाल सौलंकी उम्र 77 वर्ष  का बुधवार शाम 5 बजे निधनं हो गया।कुछ समय से वे बीमार थे।आज गुरुवार को सुबह 9-30 बजे झाबुआ के सुभाष मार्ग से  श्री सोलंकी की अंतिम यात्रा निकलेगी और माधोपुरा मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जायेगा। श्री सोलंकी सेवानिवृत्त व्यख्याता थे।हिंदी साहित्य मे वे एक बड़ा नाम रहे।कई पत्र- पत्रिकाओं में राष्ट्रीय स्तर पर उनके लेख प्रकाशित होते रहे हैं।इस आदिवासी अंचल के विकास में उनकी महती भूमिका रही और वे आजीवन झाबुआ की समस्याओ को हर मंच पर उठाने में सक्रिय रहे।श्री सोलंकी के निधन पर विभिन्न समाज  और संग़ठन के प्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रंद्धाजलि दी है।