झाबुआ। दोपहर लग भग साढे 12 बजे उत्कृष्ट रोड़ स्थित यातायात पार्क पर अचानक कलेक्टर प्रबल सिपाहा,पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, विधायक द्वय कांतिलाल भूरिया, व वालसिंह मेडा सहित एडिशनल एसपी ,आरटीओ, यातायात प्रभारी कोमल मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चे यमराज ओर चित्रगुप्त के साथ सड़क पर पहुच दो पहिया वाहन चालक को रोकने लगे तो हर कोई अचंभित सा हो गया। कुछ समय किसी लो समझ नही आया आखिर मामला क्या है। जब समझाइस दी व यमराज सहित सभी ने हेलमेट के साथ गांधीगिरी दिखा कर गुलाब पुष्प व हेलमेट के साथ वाहन चलाने वालों का पुष्पमाला से स्वागत किया तो समझ आया कि 31वे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ।
सड़क पर उतर कर पहनाएं हेलमेट
झाबुआ। दोपहर लग भग साढे 12 बजे उत्कृष्ट रोड़ स्थित यातायात पार्क पर अचानक कलेक्टर प्रबल सिपाहा,पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, विधायक द्वय कांतिलाल भूरिया, व वालसिंह मेडा सहित एडिशनल एसपी ,आरटीओ, यातायात प्रभारी कोमल मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चे यमराज ओर चित्रगुप्त के साथ सड़क पर पहुच दो पहिया वाहन चालक को रोकने लगे तो हर कोई अचंभित सा हो गया। कुछ समय किसी लो समझ नही आया आखिर मामला क्या है। जब समझाइस दी व यमराज सहित सभी ने हेलमेट के साथ गांधीगिरी दिखा कर गुलाब पुष्प व हेलमेट के साथ वाहन चलाने वालों का पुष्पमाला से स्वागत किया तो समझ आया कि 31वे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ।