इंदौर. एमपीपीएससी (MP PSC) की प्रारंभिक परीक्षा में भील समाज को आपराधिक प्रवृत्ति का बताने पर मचे बवाल के बाद मध्य प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने अपनी ग़लती मानी है. आयोग ने पेपर सेटर (Paper setter) और मॉडरेटर (Moderator) को नोटिस (NOTICE) देकर 7 दिन में जबाव मांगा है. साथ ही दोनों को सभी परीक्षाओं के लिए ब्लैक लिस्ट (Black listed) में डाल दिया है.
एमपीपीएससी (MP PSC) की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बाद आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर भास्कर चौबे ने कहा इस मामले में आयोग की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन दोषियों पर नियमों के तहत जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. आयोग ने पेपर सेट करने वाले और मॉडरेटर दोनों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है. साथ ही दोनों को सभी परीक्षाओं के लिए ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है.