नागरिकता संशोधन के समर्थन में उतरे झबुआ के अभिभाषक

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में अभिभाषकों ने भरे फॉर्म किये मिस कॉल
झाबुआ न्यायालय परिसर के बाहर अधिवक्तागण एकत्र हुए और नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश दुबे एवं ओमप्रकाश शर्मा के साथ 100 अभिभाषकों ने फॉर्म भर 8866288662 मोबाइल नंबर पर समर्थन हेतु मिस कॉल दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिवक्ता परिषद म प्र के जिलाध्यक्ष दिनेश सक्सेना अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष बी एल सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीशचंद्र हरसोला उत्तम जैन ललित शाह हरीश खतेडिया दीपक भंडारी अधिवक्ता परिषद म प्र के प्रान्त मंत्री मूकुल सक्सेना जिला मंत्री सौरभ सोनी मनीष कानूनगो गजेंद्र सिंह राठौर दिलीप कुशवाह आदि अधिवक्ताओं ने सहभागिता कर समर्थन किया। सभी अधिवक्ताओं ने संकल्प भी लिया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय मे अपने पक्षकारों को सही जानकारी देकर उनका समर्थन प्राप्त करेंगे