मेमू ट्रैन में इलाज के लिए जा रहे युवक की जेब कटी

रायपुरिया (झाबुआ) – ट्रेन से अपने बच्चे का इलाज करवाने गुजरात के दाहोद जा रहे रायपुरिया निवासी कैलाश परमार की जेब अज्ञात बदमाशो ने काट ली। कैलाश परमार मेमो ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, जिनकी जेब काट ली गई, उन्होंने जब अपनी जेब को संभाला तो जेब मे पैसे नहीं थे, करीबन 6600 रुपये निकाल लिए गए। ट्रेन में भीड़ इतनी थी कि उन्हें समझ नहीं आया जब वे मेघनगर रेलवे स्टेशन आये तब उन्हें मालूम पड़ा की उनके साथ जेब काट ली गई है। घटना को लेकर पीडित ने रेलवे पुलिस को सूचना दी है।


कैलाश का कहना है कि रेलवे में यात्रा करना असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि आए दिन यात्रियों के साथ इस तरह की घटना होना आम सी बात हो गई है, कैलाश ने बताया कि मेरे पास उस समय वापस आने तक का किराया नहीं बचा था