मेघनगर में लोकायुक्त की कार्यवाही

ब्रेकिंग न्यूज़ 


             झाबुआ जिले के मेघनगर विपणन सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास ओर गणेश प्रजापत व अन्य पर दर्ज एफआइआर में पहली गिरफ्तारी,  संचालक गणेश प्रजापत की हुई फिरफ्तारी, संजय श्रीवास फरार, लाखो के गबन के मामले में लोकायुक्त में दर्ज हुआ था मामला टीम की कार्रवाई जारी  दोनों के बंगलों पर चल रही है कार्रवाई !  
कार्यवाही के दौरान संजय श्रीवास के बंगले पर है लगाया ताला !