(देश भर में 24 जनवरी को एक साथ मूवी रिलीज होगी)
जोबट:- शहीद चन्द्रशेखर आजाद फिल्म सम्पूर्ण देश भर 24 जनवरी को एक साथ रिलीज हो रही है। जिसमें हमारे जोबट शहर के होनहार युवा मिमोह ओझा भी परदे के पिछे के अहम रोल डिजीटल मिडिया पार्टनर की भूमिका में है तथा इसकी कहानी को लेकर भी अपना योगदान दिया है।
मिमोह ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में शहीद चन्द्रशेखर आजाद
फिल्म पुरे परिवार के साथ देखने जैसी फिल्म है युवा वर्ग के लिये प्रेरणादायक फिल्म है इस अवसर पर युवाओं को यह संदेश देना चाहता है कि सरदार भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद , राजगुरू, रामप्रसाद बिस्मिल , अशफाक उल्ला खान और न जाने कितने लोगो ने बलिदान दिया है तथा आजादी व मुश्किल से मिली है इसे सजोकर रखे। स्मरण रहे मिमोह ओझा ने वर्ष 2017 में शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक माधोसिंह डावर के कर कमलों द्वारा आजाद में वेबसाइट
www.Chardrashekharazad.in लांच कि थी जिसमें चन्द्रशेखर आजाद का सम्पूर्ण लिट्रेचर विडियोस , फोटा , चन्द्रशेखर आजाद की फोटो लगी हुई टी शर्ट भी उपलब्ध है और भी इनमें अनेक स्मरणीय कार्यों का उल्लेख है।
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेश मित्तल है तथा गीतकार कुमार शानु , उदित नारायण व खुशबु जैन है। तथा संगीतकार दिनेश अर्जुन न वकील बाबू है।
इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला चौहान नगर परिषद अध्यक्ष जोबट ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद हमारे जिले के ही थे इनके बलिदान से ही हम आज आजाद घुम रहे है चन्द्रशेखर
आजाद जैसी देशभक्ती फिल्मों में हमारे क्षेत्र के प्रतिभावन युवा मिमोह ओझा को अहम रोल है इसलिए 26 जनवरी के अवसर पर इनका भी जिला स्तरीय कार्यक्रम मे सम्मान होना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्र पूर्व विधायक माधोसिंह जी डावर क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह जी डावर , दीपक चौहान पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद , फिरोज खॉन मनीष जोशी, राजेश ओझा , सन्नी, अमितेश चौहान,अंशुल चौहान , संजय चौहान , नितिन अग्रवाल किशोर शाह , श्रीमति भुरी चौहान आदि। अनेक
गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।