झाबुआ जिले के विद्युत विभाग के 5 लाइनमैन इंदौर में हुए पुरस्कृत
अपनी अथक मेहनत से विभाग को टारगेट पूरा करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
झाबुआ- भूपेश भानपुरिया /सचिन पंचाल
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर द्वारा आयोजित ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह में रवि सीजन वर्ष 2019-20 के दौरान झाबुआ व्रत में राजस्व एवं तकनीकी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए झाबुआ जिले के 5 लाइन मेंनो को पुरस्कृत किया गया। नागेश हटीला लाइनमैन मेघनगर, मुकेश गणावा लाइन मैन अगराल, दीपक पंचाल लाइनमैन कल्याणपुरा, संभाजी सतवार लाइनमैन रंभापुर एवं रतन नाथ लाइनमैन झकनावदा को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल(आईएएस)ने पांचों को अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिये पुरस्कृत किया।गौरतबल है कि पहली बार इंदौर डिवीज़न ने 25 करोड़ के राजस्व(विद्युत विभाग)का टारगेट पुरा किया है।जिसमे झाबुआ जिले के इन होनहार लाइनमेनो ने अपनी अथक मेहनत एवं जीतोड़ परिश्रम करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस उपलब्धि पर विद्युत विभाग के साथ ही सभी इष्ट मित्रो ने बधाइयां दी।