समाजसेवी के पुनीत कार्यो को किया याद
परिवार ने गरीबो को 4000 भोजन पैकेट और कम्बल किये वितरित
अनाथालय के बच्चो को दिए उपहार
मेघनगर-जैन रत्न स्वर्गीय रणजीत सिंह जी बाफना की 16 वी पुण्य तिथि को बाफना परिवार ने सेवा कार्यो के साथ मनायी।समाजसेवा में अग्रणी रहे रणजीत सिंह जी बाफना को प्रार्थना सभा मे सभी समाज के उपस्थित लोगों ने याद किया।साथ ही उनके समाज हित मे किये कार्यो के साथ पुण्य स्मरण भी किया।प्रार्थना सभा के पश्चात बाफना परिवार के सदस्यो ने गरीबो को 4000 पैकेट भोजन के साथ ही कम्बल वितरित किये।अन्तरवेलिया दयानंद सेवाश्रम के बच्चे भी प्रार्थना सभा मे शामिल हुवे।जिन्हें बाफना परिवार द्वारा उपहार दिये गये।गौरतलब है कि जैन रत्न स्वर्गीय रणजीत सिंह जी बाफना क्षेत्र में बड़े समाजसेवी थे जिनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्य आज भी एक मिसाल है साथ ही आज भी बाफना परिवार के सदस्य उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजसेवा के अनगिनत कार्य करते है।समाजसेवा के अग्रदूत जैन रत्न श्री रणजीत सिंह जी बाफना को चैतन्य लोक परिवार भी विनम्र श्रंद्धाजलि अर्पित करता है।