गोपालं मंदिर के तीन दिवसीय जन्म शताब्दी महोत्सव की धूम

झाबुआ, गोपाल कॉलोनी में श्री गोपाल प्रभु के जन्म शताब्दी उत्सव की धूम देखी गयी।गुजरात ,महाराष्ट्र,राजस्थान और प्रदेश के अतिरिक्त विदेशो से भी गुरुभक्त शामिल हो रहे तीन दिवसीय उत्सव में।


ससभी कार्यक्रम व्यावस्थित संम्पन्न कराए जाने हेतु समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौपी गयी है।गोपाल मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ गुरुभक्त परमार ओर सचिव यशवन्त सिंह पंवार ने कार्यक्रम में पधारे सभी गुरुभक्तों का अभिवादन कर भक्तिमय आयोजन में सफलता की शुभकामनाये दी।


तीन दिवसीय आयोजन में आज सुबह 6 बजे से ध्यान और गुरु मंत्र जाप ओर उसके पश्चात गुरुपद पूजन और दोपहर में सामूहिक प्रसादी का आयोजन हुआ।


संध्या समय गरबा ओर धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता के साथ भजन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।



  •