धरने पर बैठे अतिथि विद्वान आग के घेरे में

झाबुआ के 6 अतिथि भी आग के घेरे में- भोपाल में 35 दिनों से धरने पर बैठे 1100 अतिथि विद्वानो के केम्पस में लगी आग।


बीती रात धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों के पन्डाल में आग लग गयी। पंडाल में करीब 500 महिलायें एवं 600 पुरुष अतिथि विद्वान मौजूद थे।
हालांकि आगजनी से जनहानी नहीं हुई, मगर आग बुझाने में एक अतिथि का हाथ झुलस गया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार रात की 1 बज कर 20 मिनिट तक सभी पंडाल में कार्यक्रम समाप्ति के बाद बैठे थे। उसके बाद लगभग 2 बजे जब पेट्रोल की बदबू आई तो सभी अतिथियो को संकोच हुआ जिसके 10 मिनिट बाद ही पंडाल में आग भभक उठी।
शासन प्रशासन का एक भी नुमाईंदा अभी तक आगजनी के स्थान पर नहीं पहुंचा न ही किसी ने कोई समर्थन की बात कही।
कुल चार लोगों को भागते हुये देखा गया पुलिस ने उनका पीछा भी किया मगर वो हाथ नहीं आये।



बहरहाल डर के आगे जीत है लेकिन आग लगाने के पीछे राजनीति है।  नियमितिकरन करने पर बैठे 1100 अतिथि विद्वानों के पंडाल में लगाई गयी आग एक चेतावनी भी ही सकती है कि  35 दिन से अधिक अब और नहीं।