करवड (निप्र) मप्र में जैन पत्रकारों को संगठित कर,सभी पन्थो को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास करने वाले संदीप डाकोलिया को अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव संजय लोढ़ा ने मप्र का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि डाकोलिया विगत वर्षों से मप्र में जैन समाज के पत्रकारों के माध्यम से समाज की एकता को लेकर रचनात्मक आंदोलन चला रहे है और सभी पन्थो के साधु भगवन्तों से मिलकर इस अभियान के प्रेरणास्त्रोत रहे है।डाकोलिया कि इस नियुक्ति से आने वाले दिनों में एकता के इस अभियान को और अधिक सफलता मिलेगी।
आपकी नियुक्ति पर महासंघ के सुरेश मुथा, अनिल मुथा, कल्याणमल जैन, राजेश कांसवा, कांतिलाल कोटड़िया, पंकज पटवा , राकेश डूंगरवाल, राकेश बंबोरी, पियूष पटवा
ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीप्रवीण कुमार खारीवाल, तथा राष्ट्रीय महासचिव संजय लोढ़ा का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप डाकोलिया को बधाई दी।