सकल जैन समाज का छह दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल से भक्तों का लगेगा जमावड़ा प्रतिदिन होंगे धार्मिक कार्यक्रम

राज पांचाल कल्याणपुरा  


सकल जैन समाज का छह दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल से कल्याणपुरा में कल से शुरू होगा पचानिहिकाअंजन शलाका महा महोत्सव भगवान नेमिनाथ विराजेंगे कल्याणपुरा के नवनिर्मित जैन मंदिर में स्वपन को संपूर्ण किया है लाभार्थी संघवी वाली बाई सागरमल जी छाजेड़ परिवार निवासी पारा जिला झाबुआ के इस परिवार के बुजुर्ग महिला का मन था कि झाबुआ जिले के किसी गाँव मे जैन समाज निवास करता है और वहाँ पर जैन मंदिर नही है वहाँ पर स्वयं के व्यय से भव्य मंदिर निर्माण करवाया जाय अपनी इस इच्छा को जब उन्होंने गुरुदेवआचार्य श्रीदेवेश जयानंदश्रीसूरीश्वर जी म सा से जाहिर की तो गुरुदेव के आशीष व श्रीमुख से जानकारी मिली  कि कल्याणपुरा में जैन मंदिर नही है तब उन्होंने कल्याणपुरा में भव्य मंदिर के निर्माण के लिये अपने परिवार को कहा तब उन्होंने कल्याणपुरा मेंउचित जगह का चयन कर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जिसे मूर्तरूपभगवान श्री नेमिनाथ के विराजते ही पूर्ण हो जाएगा जिसका छह दिवसीय आयोजन कल भगवान श्री नेमिनाथ के एव गुरु देव के नगरप्रवेशके साथ शुरू होगा जो कि इस प्रकार है
भगवान एवं गुरुदेव का नगर प्रवेश
6 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष सुदि 10 शुक्रवार
समय- प्रातः  8:05 बजे 
नवकारसी एवं सुबह का स्वामीवात्सल्य 
लाभार्थी-कल्याणपुरा श्री संघ
पंचान्हिका महोत्सव
7 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष सुदि 10 शनिवार
कुंभ स्थापना  
दीपक स्थापना 
ज्वारा रोपण
समय प्रातः शुभ बेला में
8 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष सुदि 11 रविवार
नवग्रह पाटला पूजन 
 दस दिक‌्पाल पूजन
 अष्टमंगल पूजन
 9 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष सुदि 12 सोमवार
च्यवन कल्याणक एवं जन्म कल्याणक महोत्सव 
 सिद्धचक्र पाटला स्थापना  
विशस्थानक पाटला स्थापना 
नंदावर्त पाटला स्थापना 
10 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष सुदि 13 मंगलवार
भगवान का दिक्षा कल्याणक एवं वरघोड़ा 
समय- प्रातः 9:00 बजे
जल यात्रा 
वेदी स्थापना 
 11 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष सुदी 14 बुधवार 
केवलज्ञान कल्याणक 
मोक्ष कल्याणक (अंजनशलाका )
अट्ठारह अभिषेक 
चैत्य अभिषेक 
अष्टोत्तरी महापूजन
 प्राण प्रतिष्ठा
9,10,11 दिसंबर 2019
प्रभु भक्ति - रात्रि 7:00 बजे से
9,10,11 दिसंबर 2019 नवकारसी एवं सुबह का स्वामीवात्सल्य सकल श्री संघ का
(चौविहार आमंत्रित अतिथियों के लिए)
 12 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष पूर्णिमा  गुरुवार 
द्वार उद्घाटन
आयोजक - वालीबाई सागरमलजी छाजेड़ एवं छाजेड़ परिवार. पारा
स्वागत-नगीनलाल,मनोहरलाल,अशोककुमार छाजेड़
विनीत - सकल श्री संघ. कल्याणपुरा.
विधि कारक - तिलोक जी कांकरिया, पारा, जिला झाबुआ इस खुशी केअवसर के लिये कल्याणपुरा के सकल श्री संघ ने उनकी परमात्माके लिये भावभरी भक्तिकी अनुमोदना कर उनकी माताजी के सपने को साकार होते देख कल्याणपुरा श्री सकल संघ ने आभार माना एव बताया कि कल्याणपुरा नगर व बाहर से आने वाले लोगभी इस धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता करेगेधर्म लाभ लेगे।।