नाबालिक लड़के सडको पर बेखोफ दौड़ा रहे वाहन



कल्याणपुरा ओमप्रकाश राठौर  

 

कल्याणपुरा की सड़कों पर नाबालिको का वाहन दौड़ाना आम हो गया है। यह सिलसिला सुबह स्कूल खुलने के साथ शुरू होकर देर रात तक चलता है। पुलिस प्रशासन जब-तब कार्रवाई की औपचारिकता निभाता है, लेकिन इसके बाद भी नगर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। 

 

नगर की हर सड़क पर दिनभर किशोर बच्चे दोपहिया वाहन दौड़ाते दिखाई देते हैं। नाबालिग वाहन चालकों की संख्या कितनी अधिक होगी इसका अंदाजा नगर में संचालित होने वाले निजी स्कूलों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को देखकर लगाया जा सकता है। इसके साथ ही स्कूल से छुट्टी होने के बाद नाबालिग सड़कों पर रेस करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन पर नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन लेकर आने पर किसी भी तरह की रोक टोक नहीं की जा रही है जिसका खामियाजा 

परीक्षा देकर लौट रहीं बालिका को भगतना पड़ा बालिका कल्याणपुरा स्कूल हाई स्कुल में पढ़ाई कर वापिस अपने घर जा रही थी तभी स्कूल परिसर के बाहर निकलते भी कुछ दूरी ओर बालिका को एक नाबालिक  लड़के ने टक्कर मार दी जिसमे बालिका को हाथ पैर में चोट आई ओर  बालिका कौ कल्याणपुरा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कल्याणपुरा मैं भर्ती करवाया गया  आसपास वालो ने बताया कि बाइक सवार नाबालिक था जो कि वाहन काफी रफ्तार से चला रहा था उसने लड़की को जैसे है टक्कर मारी वो वहां से भाग खड़ा हुआ हमने कई बार तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की शिकायत थाना कल्याणपूरा में कई पर अभी तक कोई सुनवाई ही नही हुई है ।