खबर का असर...भारतमाला परियोजना के 8 लेन सड़क से प्रभावित आदिवासियों से मिलने पहुँचे सांसद डामोर जनजाति विकास मंच ने समस्याओ से करवाया अवगत

खबर का असर
भारत माला परियोजना अन्तर्गत 8 लेन सड़क निर्माण से प्रभावित ग्रामीणो के बीच समस्या जानने पहुँचे सांसद गुमानसिंह डामोर
ग्रामीणो को दिलाया भरोसा मध्यप्रदेश शासन और दिल्ली में बात कर दिलवाऊंगा पूरा मुआवजा
झाबुआ(भूपेश भानपुरिया)- केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में बन रहे 8 लेन सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजे की राशि मे गड़बड़ी के साथ ही सर्वे में शासन के नुमाइंदों द्वारा बड़े स्तर पर गलत जानकारी देने से अपनी जमीन से बेदखल होने से सहमे ग्रामीणो की आवाज चैतन्य लोक में प्रमुखता से उठाने के बाद क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ग्रामीणो के बीच पहुँचे।सांसद ने आज थांदला विधानसभा के गाँव रन्नी और भामल में आदिवासियों के बीच पहुँचकर 8 लेन के कारण प्रभावित ग्रामीणो से मुलाकात की जहाँ ग्रामीणो ने सांसद को जमीन अधिग्रहण में कम मुआवजा मिलने,वर्षो से काबिज जमीन को शासकीय बताने के साथ ही सिंचित जमीन को असिंचित बताने और मकानों,फलदार वृक्षो,पाइपलाइन,और खड़ी फसल के मुआवज़े से सम्बंधित सारी समस्याओ को बताया।8 लेन से प्रभावित आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत जनजााति विकास मंच के कैलाश    अमलियार,संजय भाबर ने ग्रामीणों को हो रही व्यवहारिक दिक्कतो से सांसद को अवगत करवाया।सांसद डामोर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आदिवासियों को जमीन का पूरा मुआवजा दिलवाया जायेगा साथ ही वर्षो से जमीन पर काबिज आदिवासियों के साथ भी न्याय होगा। सांसद ने आदिवासियो की सभी समस्याओं के निराकरण करने की बात कर मध्यप्रदेश शासन के अधिकारियों तथा केन्द्र सरकार के मंत्री से बात कर मुआवजे तथा अन्य विसंगतियों को दूर कर समस्या हल करने आश्वासन दिया।इस अवसर पर थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर,भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादीया उपस्थित थे।