स्थानीय केशव इंटरनेशनल स्कूल में भगवान बुद्ध की स्मृति में ''बुद्ध के पथ पर'' व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए दिल्ली से पधारे मुख्य वक्ता देवेन्द्र सिंह जी ने बुद्ध के जीवन प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जहाँ बुद्ध है वहाँ युद्ध नहीं होते। कार्यक्रम की अध्यक्षता भील सेवा संघ के हरबनसिंह डामोर ने की। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों ने सहभागीता की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया एवं आभार संस्था संचालक ओम प्रकाश शर्मा ने माना।
केशव इंटरनेशनल स्कूल में भगवान बुद्ध पर व्याख्यानमाला आयोजित