महू के ख्यात उद्योगपति पाथ इंडिया के मालिक श्री पुनीत अग्रवाल सहित छह लोगों की उनके अपने फ़ार्महाउस की लिफ़्ट टूटने से मृत्यु हो गई वह अपने परिवार के साथ अपने फ़ार्महाउस पर नववर्ष मनाने गए थे। श्री अग्रवाल ने पहाड़ी पर लटकता हुआ बंगला बनाया था। पार्टी के दौरान ही लिफ़्ट टूटकर पहाड़ के नीचे खाई में जा गिरी और लेफ़्ट में सवार आठ लोगों में से छह लोगों की मृत्यु हो गई इनमें पुनीत अग्रवाल के साथ ही उनकी बेटी दामाद और पोतेतथा मुंबई से आए दो दोस्त शामिल हैं। श्री अग्रवाल अपने फार्म हाउस पर परिवार के मनोरंजन हेतु दो पहाड़ो के बीच पर्यटन स्थल पतलपानी पर बनाए गए रोपवे में हादसा हो गया। हादसे की खबर से पूरे शहर में मातम छाया गया है।
काल बनके आयी 31 की रात्रि अग्रवाल परिवार के लिए