झाबुआ जिले में रेत माफियाओ पर कार्यवाही नही
राणापुर में ओवर लोड करने वाले रेत माफिया
फर्जी यूनियन बनाकर कर रहे जमीन की माँग
झाबुआ(भूपेश भानपुरिया)-मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का माफिया मुक्त करने का संकल्प झाबुआ जिले में अमल होता दिखाई नही दे रहा।झाबुआ जिले में रेत का ओवरलोड परिवहन करने कर रहे रेत माफियाओ पर जिला प्रशासन ने नाम मात्र की कार्यवाही कर अब रेत माफियाओ को ओवरलोड करने की खुली छूट दे दी है।पिछले दिनों राणापुर में रेत का ओवरलोडिंग परिवहन करने वाले अवैध रेत व्यवसायियो ने मिलकर एक फर्जी रेत यूनियन बनाकर कलेक्टर से रेत मंडी के नाम जमीन की माँग कर डाली।रेत माफिया अपनी ओवरलोड गाड़िया खाली करने के लिये शासन से शासकीय जमीन आवंटित करने की माँग कर रहे है।राणापुर और झाबुआ में खुले आम यह लोग अवैध रेत का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे है। 6 पहिया वाहन जिसमे 9 टन पासिंग है उस वाहन में 20 टन तक रेत भरी जा रही है तो 8 पहिया एवं 10 पहिया वाहनों 30 से पचास टन तक रेत परिवहन किया जा रहा है।यह रेत माफिया जिला प्रशासन को खुलेआम चुनोती दे रहे है पर जिला प्रशासन एक बार कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाने में लगा है निरतंर कार्यवाही नही कर कार्यवाही के नाम पर कुछ एक पर कार्यवाही कर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर रहे है।