झाबुआ अभिभाषक संघ के सदय कार्य से विरत रहे




    अलीराजपुर के अभिभाषक ज्ञानेंद्र परिहार के साथ अपहरण और  मारपीट के विरोध में झाबुआ अभिभाषक संघ ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।म प्र में अभिभाषकों के साथ हो रही घटनाओं का विरोध किया और अधिवक्ता रंरक्षण अधिनियम को शीघ्र लागू किये जाने की मांग मुख्यमंत्री और विधि मंत्री से की।बड़ी संख्या में अभिभाषकों ने न्यायालय परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला ।