जनजाति विकास मंच का महाविद्यालय छात्र शिविर आज से तीन दिवसीय शिविर में प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता होंगे शामिल तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

जनजाति विकास मंच का महाविद्यालय छात्र शिविर आज से
तीन दिवसीय शिविर में प्रान्त के प्रमुख कार्यकर्ता होंगे शामिल
तैयारियो में जुटे कार्यकर्ता
मेघनगर-जनजाति विकास मंच का प्रांत शिविर दिनांक 28 /29 दिसंबर 2019 को मेघनगर के बाफना पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रांत के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित होने वाले हैं इस शिविर में सभी कार्यकर्ता 27 शाम से 29 शाम तक यहीं  रुक कर विभिन्न राष्ट्रीय तथा सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श के साथ-साथ विभिन्न शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 
-इन विषयों पर चर्चा होगी- 1-जनजाति समाज परंपराएं रीति रिवाज उनका संरक्षण।
2-संवैधानिक प्रावधान -पांचवी छठी अनुसूची आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय
3-चुनौतियां -ईसाई मतान्तरण अहिंदू करण। 
4-स्वतंत्रता आंदोलन तथा जनजातिय समाज की भूमिका। 5-युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन इसके साथ ही 2 दिनों तक विभिन्न शारीरिक कार्यक्रम भी होना है जिसमें योगासन प्राणायाम भी शामिल रहेंगे।