गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा आयोजित हुए रचनात्मक कार्यक्रम
जोबट- मनीष जोशी
गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री शक्तिपीठ जोबट के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किऐ गये । अवसर था अखिल विश्व गायत्री परिवार की संचालिका श्रीमती शैलबाला पंड्या के जन्म दिवस का ।
गायत्री शक्तिपीठ जोबट के व्यवस्थापक डॉ शिवनारायण सक्सेना के अनुसार शैल जीजी अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रणेता परम पूज्य गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के पदचिन्हों पर चलते हुए उदार हृदय से समाज की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित रही है । उन्होंने अपना सारा जीवन पीड़ित मानवता की सेवा करने के साथ ही गायत्री परिवार के विभिन्न अभियान जैसे नारी जागरण , बाल संस्कार शाला और युवाओं के मार्गदर्शन के लिए समर्पित कर दिया है । जिस तरह माता भगवती देवी शर्मा स्नेह , करुणा उदारता समता और ममता की प्रतिमुर्ति थी । उसी अनुसार शैल जीजी असहाय पीड़ितों की सेवा और उनके दुःख दर्द में अपनी सहभागिता करती है । इसी अनुरूप आज के दिन समीपस्थ ग्राम हरदासपुर के आम्बा फलिया में जरुरत मंद परिवार के महिला पुरुष , बुजुर्ग और बच्चों को ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म ऊनी कपड़ों के साथ , साथ साड़ियां , सूट ,पेंट शर्ट आदि का वितरण किया गया । महिला मंडल गायत्री परिवार की गृहे गृहे गायत्री यज्ञ की प्रभारी श्रीमती सरोज टवली ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ में प्रात: यज्ञ के साथ ही साथ नगर के दस परिवारों में गायत्री महायज्ञ संपन्न करवाए गए । परिव्राजक रामसिंह चौहान के अनुसार गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं सदस्यों के अतिरिक्त नगरवासियों के द्वारा पुराने कपड़ों को धोकर प्रेस करने के बाद शक्तिपीठ की कपड़ा बेंक में जमा करवाया जाता है । और ठंड के मौसम में उन कपड़ों को ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरत मंद परिवारों के महिला , बच्चों और बुजुर्गो को वितरित किया जाता है । ग्रामीणों को स्थानिय चौकीदार के माध्यम से विभिन्न फलियों में सूचना दी जाती है । जिससे अधिक संख्या में जरुरत मंद परिवार लाभान्वित होते हैं । कार्यक्रमों में गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी शिवराम वर्मा के साथ ही कार्यकर्ता जयप्रकाश शर्मा , मुकाम सिंह कलेश आदि का सराहनीय योगदान रहा ।