महिला मण्डल ने घर घर जाकर दिया बाबा श्याम के कीर्तन का आमंत्रण
दशहरा मैदान पर 24 को होगा आयोजन
मेघनगर-एक शाम खाटू वाले के नाम से खाटू श्याम की भजन संध्या के लिए गणेश महिला मण्डल ने आज घर घर जाकर लोगो को कीर्तन में आने के लिए निमंत्रण दिया।मेघनगर के दशहरा मैदान पर दिनांक 24 दिसम्बर को रात्रि 7:30 बजे से खाटू श्याम का भव्य महाकिर्तन रखा गया है।जिसकी तैयारिया प्रारम्भ हो चुकी है आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमी भक्तो से इस आयोजन में अधिक से अधिक आने का निवेदन किया है।
एक शाम खाटू श्याम वाले के नाम कीर्तन का होगा आयोजन महिला मण्डल ने घर घर जाकर दिया निमन्त्रण