बाइक चोर बदमाश दे रहे पुलिस को चुनोती अँधेरे में बाइक उठाई सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

 




पुलिस को खुले आम चुनोती

अँधेरे का फायदा उठाकर चोर ने बाइक चुराई 

वार्ड क्रमांक 10 के रहने वाले जितेन्द्र शर्मा के घर के बाहर से बाइक उठाई

मेघनगर-मेघनगर के वार्ड क्रमांक 10 के रहने वाले जितेन्द्र शर्मा के घर से बाइक चोरी हो गयी।रात 9:30 बजे  घर के बाहर खड़ी बाइक Mp-45-mm-5474 होन्डा शाइन को शातिर चोर ने कुछ ही समय मे घर के बाहर से लॉक तोड़कर बाइक चुरा ली।रात साढ़े नो बजे बाइक को घर के बाहर से बाइक चुराने की घटना अचम्भित करने वाली है।हालांकि चोरी की यह वारदात घर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी।कैमरे लगे होने के बाद बाइक चोरी होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलन्द है।चोर खुले आम पुलिस को चुनोती दे रहे हैं।

फोटो-सीसीटीवी में कैद बाइक चुराता बदमाश