बडा हादसा इन्दोर के पास पाताल पानी मे निजी रिसोर्ट में

महू के ख्यात पाथ इंडिया के उद्योगपति द्वारा अपने फार्म हाउस पर परिवार के मनोरंजन हेतु दो पहाड़ो के बीच पर्यटन स्थल पतलपानी पर बनाए गए रोपवे में हादसा हो गया।अपुष्ट सूत्रों के हवाले से परिवार के लोग 7 लोग उसमे सवार होकर वर्ष के अंतिम 31 दिसम्बर का आनंद ले रहे थे तभी तकनीकी खराबी के चलते रोपवे नीचे आ गिरा।इस हादसे में पुनीत अग्रवाल उनकी पत्नी,बेटी,दामाद व नाती घायल हो गए।उन्हें तत्काल महू के मेवाड़ा अस्पताल में भेजा गया।जहां उपचार के दौरान 3 लोगो की मौत होने की अपुष्ट खबरे मिल रही है।हालांकि अस्पताल और न ही पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।इस हादसे की खबर से पूरे महू शहर में मातम छाया गया है।शहरवासी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना में जुट गए है।इस हादसे को लेकर महू वासी जिज्ञासा में है और अधिकृत जानकारी का इंतजार कर रहे है।अभी अभी जानकारी में आया है कि पुनीत अग्रवाल को इंदौर के चोइथराम अस्पताल रैफर किया गया है।