अखिल भारतीय अधिवक्त परविषाद की मालवा प्राणत इकाई का प्रान्त कार्यकारिणी बैठक इंदौर केसरबाग शिव मंमंदिर में आयोजित हुआ।
प्रांत अध्यक्ष उमेष जी यादव, प्रांत महामंत्री विक्रम जी दुबे, नारायण प्रसाद जी पांडे एवं मंनोज जी द्विवेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।बैठक में आगामी कार्य योजना ज़िले ओर तहसील इकाई के प्रभारी नियुक्त किये गए।तत्पश्चात उच्च न्यायालय इकाई का संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ।