यशवन्त सिंह पँवार जिला काँग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री नियुक्त
कार्यकर्ताओ ने दी बधाइयाँ तो पँवार ने माना आभार
झाबुआ-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ,जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल,झाबुआ विधायक कान्तिलाल भूरिया की अनुशंसा एवं सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने काँग्रेस संगठन को क्षेत्र में अधिक मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ते हुवे जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री पद पर ऊर्जावान एवं अनुभवी चेहरे यशवंत सिंह पँवार को नियुक्त किया।यशवन्त पँवार को उनकी नियुक्ति का पत्र स्वयं झाबुआ विधायक कान्तिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने सौपा और उनसे अपेक्षा की है कि श्री पँवार कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।श्री पंवार की नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं,समर्थको और शुभचिंतकों में उत्साह देखा गया सभी ने श्री पँवार को इस नियुक्ति पर बधाई प्रेषित की है।श्री पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
<no title>यशवन्त पंवार जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री नियुक्त बधाइयों का लगा तांता