शांति समिति की बैठक बनी पत्रकार मिलन समारोह
नवागत थाना प्रभारी की बुलाई पहली बैठक से आम लोग सहित जनप्रतिनिधि नदारद
झाबुआ(भूपेश भानपुरिया)-मेघनगर में नवागत थाना प्रभारी द्वारा पहली बार बुलाई गई शांति समिति की बैठक पत्रकार मिलन समारोह बन कर रह गयी।आम लोग और जनप्रतिनिधि इस बैठक से नदारद रहे तो तो राजीनीतिक पार्टियों के प्रतिनधि भी शामिल नही हुवे।कुछ दिनो पहले मेघनगर थाना प्रभारी का चार्ज लेने वाली ऊर्जावान थाना प्रभारी कौशल्या चौहान के द्वारा चार्ज लेने के बाद नगर के लोगो से रूबरू होने बुलवाई गयी बैठक में मैनेजमेंट की कमी और लोगो को सूचना नही मिलने के चलते औपचारिक बन कर रह गयी।इस बैठक में आम लोग नदारद रहे तो जनता के द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि नही पहुचे इसके अलावा किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में नही था।नवागत थाना प्रभारी द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक का उद्देश्य लोगो से रूबरू होकर यहाँ के माहौल को समझना और अपनी पुलिस की आम लोगो से जो अपेक्षा है उसको लोगो तक पहुचाना था नियत तो सही थी लेकिन जिस उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई वह उद्देश्य पूरा होता नही दिखा।एसडीएम,नगर परिषद सीएमओ,तहसीलदार सहित अधिकारियों की इस बैठक से दूरी समझ से परे है तो नवागत थाना प्रभारी को अब स्वयं प्रयास करके इस व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है।बहरहाल कुछ पत्रकार और पुलिस के प्रतिनिधियो ने शान्ति समिति की बैठक में नगर से जुड़े हुवे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की जिससे शांति समिति बैठक का उद्देश्य तो पूरा नही हुआ किन्तु औपचारिकता पूरी कर ली गयी।
नवागत थाना प्रभारी की पहली शांति समिति की बैठक से आम लोग नदारद पत्रकार मिलन समारोह बन कर रह गयी बैठक