। शुक्रवार तड़के मप्र झाबुआ जिले में दुखद घटनाक्रम में एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
घटना झाबुआ के अंतरवेलिया पिपलिया क्षेत्र की है। बताते हैं कि आज तड़के करीब 6 बजे विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के जवान नितेन्द्र मंडलोई ने स्वयं को गोली मार ली।
मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शाजापुर जिले के ग्राम पोलाई कला रहने वाला नितेन्द्र रात्रि गश्त से लौटा था। उसने अपने बैरक में खुद को रायफल से गोली मारी। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।