बच्चो की दुखद मौत जिले में पलायन का परिणाम

दुखद घटना


झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले के तीन बच्चो की झोपडे मे आग से जलने से दुखद मोत की
घटना ने दिल दहला दिया है। गुजरात के पोरबंदर जिले के हनुमानगड मे झाबूआ अलीराजपुर जिले के ग्राम सियाली ओर हटीपुरा के 3 बच्चे की झोपड़ी मे  जलने से हुए मोत हो गई बच्चे के माता पिता उस समय मजदूरी गये हुए थे। 
झाबुआ जिले के ग्राम सियाली ओर हत्टीपुरा के परिवार गुजरात के पोरबंदर जिले के हनुमानगडमे मजदूरी गये हुए थे।आग लगने से तीन बच्चो की जलने से दर्दनाक मोत जिसमे ऐक बालक ओर दो बालिका।म्रतक लक्ष्मी  उम्र चार वर्ष रविन्द पिता मुकेश उम्र चार वर्ष व निर्मला पिता मुकेश उम्र तीन वर्ष ग्राम सियाली व म्रतक लक्ष्मी के पिता की एक वर्ष पहले   मृत्यू हो गयी थी।